चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रेडियो माधुबन 107.8 एफएम के मशहूर रेडियो जॉकी, आरजे रमेश विशेष रूप से आमंत्रित
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 6 नवंबर, 2024 को पंजाब के चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, और युवाओं को डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा, मोबाइल धोखाधड़ी से बचाव, और मोबाइल की लत के प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। इस जागरूकता सत्र का संचालन रेडियो माधुबन 107.8 एफएम के मशहूर रेडियो जॉकी, आरजे रमेश द्वारा किया गया, जो TRAI के इस प्रयास को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे।
कार्यक्रम मे
ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी, आर जे ब्रह्माकुमार रमेश भाई वक्ता के रूप मे उपस्थित थे l नर्सिंग कॉलेज के विभाग प्रमुख अंजना गौबा, ब्रह्माकुमारी शिवानी बाहेन, ब्रह्माकुमारी मुस्कान बहन प्राचार्य लता कौर, डी एव्ही स्कूल के प्राचार्या अनुजा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे l
आरजे रमेश ने अपने विशेष संबोधन में बताया कि आज के डिजिटल दौर में कैसे हमारे जीवन में मोबाइल फोन और इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। उन्होंने साझा किया कि मोबाइल धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहना क्यों आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि निजी जानकारी को सुरक्षित रखना, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना, और मोबाइल उपयोग की सीमा तय करना कैसे हमें धोखाधड़ी से बचा सकता है।
कार्यक्रम में सरकारी स्कूल और नर्सिंग कॉलेज के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने मोबाइल की लत से होने वाले मानसिक और शारीरिक प्रभावों पर चर्चा की और समझाया कि इससे बचने के लिए दिनचर्या में बदलाव और डिजिटल डिटॉक्स के तरीके कितने महत्वपूर्ण हैं। साथ ही, उन्होंने मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया पर अपना डेटा कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, इस पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
छात्रों और शिक्षकों ने इस सत्र का भरपूर लाभ उठाया और TRAI द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की। शिक्षकों ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार की जानकारी छात्रों की डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता को और मजबूत करेगी।
TRAI का यह प्रयास समाज को सुरक्षित डिजिटल जीवन के प्रति प्रेरित करने और साइबर अपराधों से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में भी विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे, जिससे आम जनों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)