बेंगलुरु में पवित्रता एवं शांतिकी शक्ति से संस्कार परिवर्तन विषय पर पांच दिवसीय ध्यान योग शिविर संपन्न
Banglore brahma kumaris
बेंगलुरु में पवित्रता एवं शांतिकी शक्ति से संस्कार परिवर्त
न विषय पर पांच दिवसीय ध्यान योग शिविर संपन्न
देशभर से हजारों स्पार्क विंग सदस्यों ने भाग लिया
माउंट आबू मुख्यालय के बहार प्रथम बार इतना बडा आयोजन
बेंगलुरु - गोटीगेरे परिसर में स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था का विश्वशांती राजयोग भवनमे दि. 26 से 30 नवंबर 2024 तक पवित्रता एवं शांतिकी शक्ति से संस्कार परिवर्तन विषय पर पांच दिवसीय ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी संस्था की स्पार्क विंग की अध्यक्षा ब्रह्माकुमारी अम्बिका दीदीजी के कुशल नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम में देशभर से हजारों स्पार्क विंग सदस्यों ने भाग लिया। माउंट आबू पीस ऑफ माइंड टीवी के एंकर और प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमार रूपेश भाईजी, सोलापुर सब जोन की मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी सोमप्रभा दीदीजी, नासिक सब जोनल निर्देशिका ब्रह्माकुमारी वांसंती दीदीजी, माउंट आबू के वरिष्ठ राजयोग शिक्षक ब्रह्माकुमार संजय भाई जी और ब्रह्माकुमार सुशील भाईजी आदि वक्ताओंने इस राजयोग ध्यान सत्र को मार्गदर्शन एवं संबोधित किया। पूरे राजयोग सत्र का संचालन स्पार्क विंग के राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्माकुमार श्रीकांत भाई जी ने बखूबी किया।
यहां के राजयोगी सदस्यों को प्रतिदिन सुबह 3 बजे शुरू होने वाले ध्यान सत्र से उच्च आध्यात्मिक मनोबल की शिक्षा दी जाती थी। प्रातः ईश्वरीय महावाक्य पाठ सत्र में चयनित ईश्वरीय महावाक्य का पाठ किया गया। इसमें उपस्थित प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने सर्वोच्च विशेषज्ञ मार्गदर्शन से बैठक को संबोधित किया।
सायंकालीन सत्र में राजयोग ध्यान के माध्यम से आत्मसुधार के साथ-साथ मानव जाति को तनावमुक्त, चिंतामुक्त एवं समस्याओं से मुक्त बनाने के लिए राजयोग ध्यान कराया गया। पत्र लेखन गतिविधि से भगवान को पत्र लिखा गया। जिसमें उपस्थित शिविरार्थियों को ईश्वर से एकाकार कर उनमें उच्चतम भावनाओं को जागृत किया गया। सभी शिविरार्थियों ने इस गतिविधि में अपनी कमजोरियों को छोड़ने का वादा भी किया।
यहां उपस्थित स्पार्क विंग के राजयोगी सदस्यों ने पांच दिनों के इन विभिन्न सत्रों के माध्यम से अपनी आध्यात्मिक ऊंचाई पर पहुंचकर अपना मनोबल बढ़ाया।
इन सभी गतिविधियों से यहां शिविरार्थियों को अपने संस्कारों में बदलाव महसूस हुआ। कार्यक्रम में बीच-बीच में कई प्रोजेक्ट पेश किये गये, जिससे मन हल्का हुआ और शिविरार्थियों नया उमंग उत्साह जागृत हुआ। सत्र की समाप्ति के बाद ब्रह्माकुमारी संस्था माउंट आबू के अतिरिक्त सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई जी की विशेष उपस्थिति में विदाई समारोह संपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाईजी ने कहा कि इस शिविर का प्रकाश सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं, कर्नाटक में ही नहीं सारे विश्व में फैलेगा। ऐसे आध्यात्मिक जन जागृति से ही ईश्वर का कार्य तेजी से बढ़ सकता है। अतः विश्व कल्याण के इस पुनीत कार्य के लिए एकजुट होकर अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।
राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्माकुमार श्रीकांत भाई जी ने माउंट आबू के बहार प्रथम होने वाले इस शिबिर से हर एक सहभागी को अपने जीवन के लिये एक नया बदलाव, नयी प्रेरणा मिली होगी ऐसी अशा व्यक्त की|
गायक हरीश मोयल ने अपना भावविभोर करनेवाला गीत प्रस्तुत कर सभा में नया जोश उत्पन्न किया। उनके साथ संगीतकार मिलिंद वानखेड़े और शुभम वत्स भी मौजूद थे। ब्रह्माकुमारी अंबिका दीदी जी द्वारा अतिथियों का सत्कार किया गया। इस आध्यात्मिक आनंददायक राजयोग ध्यान शिविर के माध्यम से सभी राजयोगिनियों ने अपने अंदर एक नई चेतना जागृत कीl